उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: जूनियर डॉक्टर फिर गये हड़ताल पर, मरीजों की दिक्कतें बढ़ी - जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़

यूपी के अलीगढ़ में जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने सातवें वेतनमान की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. जून में भी इसी मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर सात दिनों की हड़ताल पर रहे थे.

जूनियर डॉक्टरों ने फिर शुरू की हड़ताल.

By

Published : Jul 22, 2019, 8:03 PM IST

अलीगढ़:जनपद में एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने सातवें वेतनमान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इन्हें बीएचयू और दिल्ली के यूसीएमएस के जूनियर डॉक्टरों का भी समर्थन मिला है. वहां के डॉक्टर भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. अलीगढ़ के जेएनएमसी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी, पर डॉक्टरों ने काम नहीं किया. इमरजेंसी वार्ड से भी मरीजों की जबरन छुट्टी कर दी गई.

जूनियर डॉक्टरों ने फिर शुरू की हड़ताल.
जानें क्या है पूरा मामला
  • पहले भी एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने 17 जून से सात दिनों की हड़ताल की थी.
  • तब इलाज न मिलने से आठ मरीजों की मौत हो गई थी.
  • रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन की 24 जून को हुई बैठक में ही कहा गया था कि एक महीने में मांगें पूरी न हुई तो फिर हड़ताल पर चले जाएंगे.
  • जूनियर डाक्टरों ने बताया कि किसी ने हमारी मांगों पर गौर नहीं किया है.
  • सातवां वेतनमान हर जगह लागू हो गया है केवल एएमयू, बीएचयू और दिल्ली के यूसीएमएच में लागू नहीं हो सका है.
  • इसी मांग को लेकर 109 दिनों का धरना भी दिया जा चुका है.
  • कई बार कुलपति से भी मुलाकात की गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी मिले. एमएचआरडी और यूजीसी भी गए लेकिन बात नहीं बनी.

जब पिछले महीने जूनियर डॉक्टर मॉस लीव पर गये थे, तब एएमयू के रजिस्ट्रार ने सातवां वेतन आयोग को लागू करवाने के लिए 20 दिन का समय मांगा था.उनको एक महीने का समय दिया और साथ ही नोटिस भी दी गई थी. एक महीने में मांगे पूरी नहीं होती है तो जूनियर डॉक्टर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
-डॉ. अब्दुला आजमी, प्रेसीडेंट, रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details