अलीगढ़:जनपद में एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने सातवें वेतनमान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इन्हें बीएचयू और दिल्ली के यूसीएमएस के जूनियर डॉक्टरों का भी समर्थन मिला है. वहां के डॉक्टर भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. अलीगढ़ के जेएनएमसी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी, पर डॉक्टरों ने काम नहीं किया. इमरजेंसी वार्ड से भी मरीजों की जबरन छुट्टी कर दी गई.
- पहले भी एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने 17 जून से सात दिनों की हड़ताल की थी.
- तब इलाज न मिलने से आठ मरीजों की मौत हो गई थी.
- रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन की 24 जून को हुई बैठक में ही कहा गया था कि एक महीने में मांगें पूरी न हुई तो फिर हड़ताल पर चले जाएंगे.
- जूनियर डाक्टरों ने बताया कि किसी ने हमारी मांगों पर गौर नहीं किया है.
- सातवां वेतनमान हर जगह लागू हो गया है केवल एएमयू, बीएचयू और दिल्ली के यूसीएमएच में लागू नहीं हो सका है.
- इसी मांग को लेकर 109 दिनों का धरना भी दिया जा चुका है.
- कई बार कुलपति से भी मुलाकात की गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी मिले. एमएचआरडी और यूजीसी भी गए लेकिन बात नहीं बनी.