अलीगढ़: घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने वाली मुस्लिम महिला व भाजपा नेता सुर्खियों में आने के बाद अब जेहादी मानसिकता रखने वाले लोगों के निशाने पर आ गईं हैं. ऐसे लोगों के द्वारा उनका फर्जी टि्वटर अकाउंट ( fake twitter account) बनाने का मामला सामने आया है. मामले की लिखित शिकायत मुस्लिम महिला रूबी आशिफ खान ने शनिवार को थाना साइबर क्राइम पहुंचकर दी है. बता दें कि मुस्लिम महिला व भाजपा नेता रूबी आसिफ खान थाना रोरावर के महमूद नगर इलाके की रहने वाली है, जो इस समय भारतीय जनता पार्टी से जयगंज इलाके की मंडल उपाध्यक्ष हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की जयगंज इलाके की मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान पिछले दिनों घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर चर्चाओं में रही. गणेश प्रतिमा को लेकर तमाम मौलवियों ने रूबी आसिफ के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिए थे. इसके बावजूद वह गंगा में गणेश जी की मूर्ति विसर्जन करने गईं थी. अब कुछ जिहादियों द्वारा रूबी आसिफ खान को बदनाम करने के लिए नई साजिश रची जा रही है. रूबी आसिफ खान का एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बना दिया गया है.
रूबी का कहना है कि उन्हें ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बदनाम करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. ट्विटर अकाउंट पर बेहद शर्मनाक कमेंट लिखे जा रहे हैं, जैसे ही फर्जी ट्विटर अकाउंट की जानकारी रूबी आसिफ खान को हुई तो वह तत्काल अपने पति आसिफ खान के साथ शिकायत लेकर शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच गईं है. हालांकि देरी से पहुंचने की वजह से रूबी आसिफ खान की मुलाकात एसएसपी से नहीं हो सकी.