उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रहेगी रोक

टप्पल में मासूम बच्ची हत्याकांड को लेकर डीएम ने निर्देश जारी किये हैं. अलीगढ़ में धारा 144 के लागू कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. डीएम ने तहसील खैर क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिये हैं.

इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश जारी

By

Published : Jun 11, 2019, 10:38 AM IST

अलीगढ़ हत्याकांड को लेकर डीएम ने दूसरे दिन भी शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया है. सभी मोबाइल कंपनियों द्वारा दी जा रही इंटरनेट सेवा 10 जून की रात 12 बजे तक बंद करने का निर्देश पहले ही जारी किया गया था. यह समय बढ़ाकर 11 जून की शाम 5 बजे तक खैर क्षेत्र में इंटरनेट बन्द करने का निर्देश दिया है. सोशल मीडिया में फैल रही अफवाहों को लेकर तहसील खैर क्षेत्र में सभी इंटरनेट सेवाओं को शाम 5 बजे तक बंद कर दिया गया है.

डीएम ने इंटरनेट पर लगायी रोक

  • टप्पल में हुए मासूम बच्ची हत्याकांड के प्रकरण को लेकर डीएम ने इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए.
  • धारा 144 के अंतर्गत जनपद में शांति बनाए रखने के लिए तहसील खैर क्षेत्र में शाम 5 बजे तक बंद की इंटरनेट सेवाएं
  • साथ ही इसी समय के बीच इंटरनेट से सभी लूप लाइन और लीज लाइन भी बंद रहेंगी.
  • अलीगढ़ हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया में फैल रही अफवाहों के चलते डीएम चंद्र भूषण सिंह ने दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details