अलीगढ़ :अलीगढ़ में डॉक्टर के उपचार से पांच साल के मासूम की मौत हो गई, वहीं परिजनों ने मेडिकल स्टोर पर शव रख कर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना थाना रोरावर क्षेत्र के नीवारी इलाके की है.
थाना रोरावर के बिल्डिंग वाली गली में एक महिला अपने पोते के सिर में चोट लगने पर निजी मेडिकल शॉप से दो दिन पहले दिखाकर दवा ले गई थीं. इस मेडिकल स्टोर पर एक तथाकथित चिकित्सक लोगों को दवा देते हैं. आसमा मेडिकल शॉप पर पोते के सिर में चोट लगने पर पट्टी कराने पहुंची. आरोप है कि चिकित्सक ने बच्चे को खाने के लिए चार खुराक दी. महिला ने घर ले जाकर जब दवा की खुराक खिलाई तो बच्चे का पेट फूल गया. बच्चे को टॉयलेट, बाथरूम भी रुक गई. महिला ने बताया कि घर में बच्चे को पेट पर हींग लगाया, जब राहत नहीं हुई तो आसमा ने दूसरी खुराक भी खिला दी. जिसके बाद हालत और बिगड़ गई, वहीं सोमवार को महिला ने चिकित्सक से बच्चे की हालत बिगड़ने की बात बताई. जिसके बाद आरोपी चिकित्सक ने आसमा को बच्चे को घर पर लाने के लिए कहा. परिजनों ने बताया कि बच्चे के शरीर पर दाने निकल आए. जिसके बाद आरोपी चिकित्सक ने दूसरी जगह दिखाने के लिए कहा. परिजनों ने बताया कि कई जगह दिखाने के बाद डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए. वहीं बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने बच्चे की मौत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया और मेडिकल स्टोर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब परिवार वाले इंसाफ की मांग कर रहे हैं. आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
डॉक्टर की दवा से मासूम की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप, हंगामा - चिकित्सक पर गंभीर आरोप
अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में एक चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगे हैं. परिजनों का आरोप है कि गलत उपचार से मासूम की मौत हुई है, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया.
Etv Bharat
थाना रोरावर प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि 'पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर शांत किया गया है, वहीं तहरीर मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'
यह भी पढ़ें : जानिए कौन हैं भाजपा के 6 नए एमएलसी, किसे मिला पीएम मोदी के करीबी होने का फायदा