अलीगढ़: वर्षा ऋतु के दौरान फैलने वाले संचारी रोगों की रोकथाम के लिए डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एडवायजरी जारी की है. जनता के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए अपील की गई है कि लोग अपने घरों एवं आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. जिलाधिकारी ने कहा है कि संचारी रोग विशेषकर डेंगू, बुखार और डेंगू मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर दिन में काटता है. ये मच्छर साफ पानी में पैदा होता है. इसलिये घरों में कूलर, बाल्टी, फ्लावर पाट, फ्रिज, ड्रिप पैन, घडे़ आदि का पानी बदलते रहें. शरीर पर मच्छर निरोधक क्रीम या तेल लगाएं. पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें.
डीएम ने कहा कि घर के आस-पास पानी जमा न होने दें. यदि पानी जमा है तो कुछ बूंदे मिट्टी का तेल डाल दें. उन्होंने कहा कि तेज बुखार एवं बदन दर्द, सिर, जोड़ों एवं आंखों में दर्द और शरीर पर दाने या चकत्ते दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में सम्पर्क करें. मुख्य चिकित्साधिकारी बीपी सिंह कल्याणी ने बताया है कि जनपद में संचारी रोगों के आमजन की सुरक्षा के लिये 01 से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के संबंध में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यवेक्षक, फ्रंट लाइन वर्कर, एएनएम एवं आशा बहनों को ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालयों पर प्रशिक्षण दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के लिये शिक्षा एवं ग्राम विकास विभाग के कार्मिकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के कार्मिकों को एबीएसए द्वारा बीडीओ कार्यालय में प्रत्येक विद्यालय से एक नोडल अध्यापक को 26 जून तक एवं बीडीओ द्वारा ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी को 27 से 29 जून तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा फ्रंटलाइन एवं अन्य कार्मिकों का प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा कराया जाएगा. इसमें प्रत्येक बैच में 20 प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अनिवार्य रूप से प्रोटोकाल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग किया जाएगा.