उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: CAA गोष्ठी में BJP MLA का बयान, भारत में बढ़ी है अल्पसंख्यकों की संख्या - देश में अल्पसंख्यकों की जनसंख्या में बढ़ोतरी हुई है

अलीगढ़ में अल्पसंख्यकों को लेकर बीजेपी विधायक विपिन कुमार ने सनसनीखेज बयान दिया है. विपिन कुमार ने बताया कि आज देश में अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ गई है. देश में जहां 8 फीसदी अल्पसंख्यक थे, वो आज बढ़कर 16 फीसदी हो गए है. अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या घटकर तीन प्रतिशत रह गई है.

ETV BHARAT
अलीगढ़ में CAA पर गोष्ठी का आयोजन

By

Published : Dec 25, 2019, 9:47 AM IST

अलीगढ़: अल्पसंख्यकों पर बीजेपी विधायक के ताजा बयान से इलाके का माहौल गर्मा गया है. विधायक विपिन कुमार ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पहले अल्पसंख्यकों की संख्या आठ फीसदी थी, लेकिन आज उनकी संख्या 16 प्रतिशत हो गई है. वहीं अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदूओं की संख्या घटकर सिर्फ तीन फीसदी ही रह गई है. विधायक विपिन कुमार ने बताया कि देश में सीएए को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, उसे बीजेपी के सदस्य घर-घर जाकर लोगों को समझाकर दूर करेंगे.

अलीगढ़ में CAA पर गोष्ठी का आयोजन

अल्पसंख्यकों पर बीजेपी विधायक का बयान

  • विधायक विपिन कुमार ने बताया कि देश में अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ गई है.
  • पहले अल्पसंख्यकों की संख्या सिर्फ आठ फीसदी थी.
  • आज अल्पसंख्यकों की बढ़कर 16 फीसदी हो गई है.
  • अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या तीन फीसदी रह गई है.
  • सीएए को लेकर विरोधी पार्टियां अफवाह फैला रही हैं.
  • बीजेपी के सदस्य घर-घर जाकर सीएए का मतलब बताएंगे.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : CAB के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सहारनपुर-अलीगढ़ में इंटरनेट बंद

मुसलमानों को भड़काया जा रहा है. वे भी इस बात को जानते हैं. नागरिकता संशोधन कानून यहां के किसी भी मुसलमान को प्रभावित नहीं करता है. विपक्ष और राजनीतिक दलों को कोई काम नहीं है. इसलिए वह मुसलमानों को भड़का रहे हैं.
- रघुराज सिंह, राज्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details