अलीगढ़: अल्पसंख्यकों पर बीजेपी विधायक के ताजा बयान से इलाके का माहौल गर्मा गया है. विधायक विपिन कुमार ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पहले अल्पसंख्यकों की संख्या आठ फीसदी थी, लेकिन आज उनकी संख्या 16 प्रतिशत हो गई है. वहीं अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदूओं की संख्या घटकर सिर्फ तीन फीसदी ही रह गई है. विधायक विपिन कुमार ने बताया कि देश में सीएए को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, उसे बीजेपी के सदस्य घर-घर जाकर लोगों को समझाकर दूर करेंगे.
अल्पसंख्यकों पर बीजेपी विधायक का बयान
- विधायक विपिन कुमार ने बताया कि देश में अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ गई है.
- पहले अल्पसंख्यकों की संख्या सिर्फ आठ फीसदी थी.
- आज अल्पसंख्यकों की बढ़कर 16 फीसदी हो गई है.
- अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या तीन फीसदी रह गई है.
- सीएए को लेकर विरोधी पार्टियां अफवाह फैला रही हैं.
- बीजेपी के सदस्य घर-घर जाकर सीएए का मतलब बताएंगे.