अलीगढ़ :शहर के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के सराय मियां इलाके में एक महिला के ऊपर उसके पति ने एसिड फेंक दिया. एसिड अटैक की वजह घरेलू हिंसा बताई जा रही है. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुट गई. बताया जाता है कि पीड़ित महिला का ससुराल पक्ष से पुराना विवाद चल रहा था. इसी वजह से उसके पति ने यह खौफनाक कदम उठाया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सराय मियां इलाके के निवासी जुनैद का उसकी पत्नी उजमा का मंगलवार की शाम को आपसी विवाद हो गया. विवाद के बाद जुनैद ने अपनी पत्नी उजमा पर एसिड फेंक दिया.