अलीगढ़:जनपद के थाना बरला इलाके में शुक्रवार को एक घर में पति-पत्नी के शव संदिग्ध हालत में मिले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों शव को बाहर निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति की दो पत्नियां थी. पुलिस घटना को घरेलू प्रकरण बता रही है. दरअसल, मृतक बबलू ने दूसरी शादी अपनी साली से ही की थी, जिससे उसके दो बच्चे हैं. घटना के समय दोनों बच्चे घर से बाहर गए हुए थे.
थाना बरला के दतावली निवासी बबलू ने दो शादी की थी. उसकी पहली पत्नी मायके में रहती है. वहीं, दूसरी पत्नी पार्वती के उसके साथ रहती थी. बबलू के भाई अरुण ने बताया कि शुक्रवार को मां अलीगढ़ शहर जा रही थी. भाभी पार्वती भी मां के साथ जाने के लिए तैयार हो रही थी और बच्चों की भी तैयार कर रही थी. इसी बीच भईया बब्लू को किसी बात पर गुस्सा आ गया. उन्होंने पहले मुझे पीट दिया. इस के बाद मां, भाभी और बच्चों को भी पीटा. इस सब के बाद वह भाई बबलू की शिकायत करने थाने पहुंचा था.इसी बीच भाई बबलू और भाभी पार्वती का शव कमरे में पड़ा मिला.
Aligarh News: घरेलू क्लेश में पहले पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद की आत्महत्या
अलीगढ़ में घरेलू क्लेश में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Aligarh News
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घरेलू क्लेश के चलते बब्लू ने पत्नी को मारकर खुद आत्महत्या कर ली है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना को लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई है.
यह भी पढ़ें: AZAMGARH NEWS: प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को भी उड़ाया