उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में सिलिंडर फटने से मकान गिरा, वृद्ध घायल - अलीगढ़ की खबरें

अलीगढ़ में सिलिंडर फटने से एक मकान गिर गया. इस हादसे में एक वृद्ध घायल हो गए.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 10:33 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में सिलिंडर फटने से मकान की छत उड़ गई. मलबे में एक वृद्ध दब गया. स्थानीय लोगों ने उनको मलबे से निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उनकी हालत गंभीर है. घटना थाना लोधा क्षेत्र के मीर की नगरिया की है.

थाना लोधा क्षेत्र के गांव मीर की नगरिया निवासी 65 वर्षीय वृद्ध प्रेमवीर सिंह ने गुरुवार शाम करीब आठ बजे गैस पर दूध रखा ही था कि माचिस जलाते ही सिलिंडर में अचानक आग लग गई. आग लगते ही पूरे कमरे में आग फैल गई. देखते ही देखते मकान गिर गया. मकान गिरते ही आग बुझ गई और प्रेमवीर मलबे में दब गया. प्रेमवीर को बचाने के लिये एक साथ ग्रामीण दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने वृद्ध को बाहर निकाला एवं थाना पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को असप्ताल ले गए.

पड़ोसी गवेन्द्र ने बताया कि प्रेमवीर सिंह वृद्ध है और घर में अकेले रहते थे. उनकी पत्नी की छह महीने पहले मृत्यु हो गई थी. उन्होंने बैंक से बकरी पालन के लिए पांच लाख रुपये का लोन लिया था. उन्हें उज्जवला योजना का सिलिंडर मिला था और गैस लीक होने के चलते सिलेंडर पाइप फट गया और मकान की छत गिर गई.

गांव के ही रनपाल पाल सिंह ने बताया कि गैस का सिलिंडर फटने से हादसा हो गया, छत गिर गई. वहीं, ग्रामीणों ने पहुंचकर तुरंत प्रेमवीर सिंह को मलबे से निकाला और पुलिस को सूचना देकर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि घायल के लिए काफी देर तक अस्पताल में स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं बनी. आधे घंटे बाद स्ट्रेचर मिला. प्रेमवीर सिंह वर्षों पूर्व होमगार्ड में पीसी थे और उन्होंने नौकरी से रिजाइन दे दिया था. पत्नी की छह माह पूर्व देहांत होने के बाद घर में अकेले ही रहते थे.

ये भी पढ़ेंः कार के पायदान ने खोला हत्या का राज, पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details