अलीगढ़ :अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठनों ने महाराष्ट्र नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के समर्थन में आवाज बुलंद की. हिंदूवादी संगठनों ने समीर वानखेड़े को एक वीर योद्धा बताया.
कहा कि फिल्म नगरी में ड्रग्स के काले कारोबार को सफाया करने में समीर लगे हैं. मंगलवार को रामलीला मैदान के सामने समीर वानखेड़े के समर्थन में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया. हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि समीर वानखेड़े पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.
उन पर कभी रिश्वत के लिए तो कभी उनेक धर्म को लेकर निशाना बनाया जा रहा है जबकि समीर सत्य के लिए लड़ने वाले अधिकारी हैं. उनके समर्थन में पूरे जोश के साथ खड़े हैं. इस दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी गौरव शर्मा ने कहा कि इस न्यायिक जांच को किसी भी शक्ति द्वारा प्रभावित करने का काम किया जाएगा.