अलीगढ़: मॉब लिंचिंग और जय श्रीराम नारे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 49 जानी-मानी हस्तियों द्वारा लिखे गए खत के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा उतर आया है. रविवार को महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडेय की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को खून से लिखे 101 खत भेजे हैं. खत में कहा गया है कि देश को कुछ लोग गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. महासभा ने टुकड़े-टुकड़े गैंग और फिल्मी हस्तियों पर बैन लगाने की मांग भी की है.
क्या है खून से लिखे खत में...
- हिंदू महासभा ने खून से लिखे खत में कहा है कि कुछ लोग दिखाना चाहते हैं कि देश में मुसलमानों और दलितों का उत्पीड़न हो रहा है.
- मॉब लिंचिंग की जा रही है.
- हिंदू महासभा ने कहा कि मॉब लिंचिंग का नाम अमेरिका में चलता था.
- आज यह नाम देश में चल रहा है.
- हिन्दू महासभा ने मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने की भी मांग की है.