अलीगढ़:जिले में शादी वाले दिन ही दूल्हे ने दहेज में कार की डिमांड कर हंगामा कर दिया. बात पुलिस तक पहुंच गई, जिससे निकाह और दावत के कार्यक्रम में रोड़ा अटक गया. इस बीच गर्मा-गर्मी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. वहीं, जब पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने ले गई तो दूल्हा पक्ष सुलह-समझौते के लिए तैयार हुआ. मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों की बैठक कर लिखित रूप में राजीनामा कराकर दुल्हन को विदा कर दिया. मामला थाना अतरौली के बैसपाड़ा इलाके का है.
थाना अतरौली क्षेत्र के बैस पाड़ा के रहने वाले जब्बार की बेटी बुशरा की शादी 4 नवंबर को थी. बारात बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के सराबा इलाके से आई थी. अतरौली के उत्सव बिहार गेस्ट हाउस में शनिवार को दूल्हा मुजाहिद बारात लेकर पहुंचा था. जैसे खाना शुरू हुआ दुल्हे मुजाहिद ने कार की डिमांड कर दी. इससे दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया. दुल्हन पक्ष के अनुसार, दहेज में कार की डिमांड को लेकर दूल्हा पक्ष ना-नुकुर कर रहा था.
जानकारी के अनुसार, दूल्हा मुजाहिद ने दुल्हन के मामा मो. तस्लीम से शादी वाले दिन सुबह में फोन कर कार की डिमांड की. इसपर दुल्हन पक्ष ने शादी वाले दिन ही कार देने में असमर्थता जताई. दोपहर को जब बारात उत्सव बिहार गेस्ट पहुंची को दुल्हन पक्ष में कार की डिमांड की बात फैल गई. क्योंकि, दुल्हा पक्ष दहेज में मिले अन्य सामानों को नहीं लेकर जाने के कह रहा था. इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई. इसकी सूचना थाना अतरौली पुलिस को दी गई. पुलिस दल बल के साथ उत्सव बिहार गेस्ट हाउस पहुंच गई. इसके बाद पुलिस दुल्हे और साथ आए बारातियों को हिरासत में लेकर अतरौली कस्बा चौकी ले गई.
दुल्हन बुशरा के मामा मो. तस्लीम ने बताया कि उनकी भांजी की बारात खुर्जा से आई है. दुल्हे ने सुबह ही कार की डिमांड की थी. हम बाइक देने के लिए तैयार थे. उसके पैसे भी एजेंसी में जमा किए हुए हैं. लेकिन, दुल्हा कार की मांग करने लगा. वहीं, बारात आने के बाद दुल्हा खाना नहीं खा रहा था और बीमारी की बहाना बनाने लगा. वहीं, दुल्हन के भाई चाहत ने बताया कि पहले कार की डिमांड नहीं थी. लेकिन, जब बारात आने का समय हुआ तो दहेज में कार की डिमांड करने लगे.