अलीगढ़:जनपद में रोड क्रॉस कर रही छात्राओं को इको गाड़ी ने रौंद दिया. जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई. पांच छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें जेएनन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. घटना थाना जवा क्षेत्र के एशियन कॉलेज के पास की है. मृतक छात्रा अपने घर की इकलौती संतान थी. वहीं, इको कार सवार चालक को पकड़ लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
बीए के छात्र मोहम्मद तोहिद ने बताया गुरुवार को महेशपुर फाटक के पास एशियन कॉलेज के बाहर खड़ी छात्र छात्राएं ई-रिक्शा का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आई इको गाड़ी अनियंत्रित हो होकर छात्राओं पर चढ़ गई. ड्राइवर की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में अर्शी नाम की छात्रा के सिर में कांच घुस गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा अल्फिशा, बीए फाइनल ईयर की छात्रा अल्फिया, बीए फाइनल ईयर की छात्रा सना, एम फर्स्ट ईयर की छात्रा तहूरा, बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र तारिक अहमद गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें उपचार के लिए जैएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है.