अलीगढ़: जिले के थाना पिसावा इलाके में एक 11वीं की छात्रा द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है एक युवक उस पर फोन पर बात करने का दवाब बना रहा था. विरोध करने सोशल मीडिया पर किशोरी के साथ के फोटो वायरल कर दी. छेड़छाड़ और फोटो वायरल होने से आहत किशोरी ने शनिवार को जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर किशोरी को नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर किशोरी ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती - अलीगढ़ ताजा खबर
अलीगढ़ के थाना पिसावा इलाके में एक 11वीं की छात्रा के जहर खाने का मामला सामने आया है. किशोरी के बताए अनुसार एक युवक उसपर फोन पर बात करने का दवाब बना रहा था, विरोध करने पर युवक ने सोशल मीडिया पर किशोरी के साथ के फोटो वायरल कर दी. इससे आहत किशोरी ने जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर किशोरी अस्पताल में भर्ती गया है.
आहत छात्रा ने खाया जहर
जानकारी के मुताबिक, पिसावा थाना इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी पिसावा के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है. रोजाना की तरह स्कूल से अपने घर वापस आ रही थी. इसी दौरान गांव के ही बाइक सवार तीन युवक रास्ते मे मिले. पीड़िता का आरोप है कि तीनों युवक उसे जबरन खींच कर खेत में ले जा रहे थे. चीख-पुकार की आवाज सुनकर राहगीरों ने छात्रा को बचाया और आरोपी पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देने के बाद मौके से फरार हो गए. छात्रा ने घर जाकर घटना की जानकारी पिता और अपनी मां को दी. पिता किशोरी को लेकर तत्काल थाने गए. उधर आरोपियों ने छात्रा का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. परेशान छात्रा ने आहत होकर जहर खा लिया है. गंभीर हालत में छात्रा को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा पहले ही दर्ज किया जा चुका है. दबिश के दौरान आरोपी तीनों युवकों को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. अभी किशोरी द्वारा जहर खाने का भी मामला सामने आया है. जिसकी नोएडा के हॉस्पिटल में हालत स्टेबल बनी हुई है. सीओ खैर के नेतृत्व में 3 टीम गठित कर दी गई हैं. जल्द ही तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.