अलीगढ़: एसएसपी ऑफिस के सामने ठगी का मामला सामने आया है. एसएसपी के यहां वेरिफिकेशन और करेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने आए बुजुर्ग शख्स से एक हजार रुपये की ठगी हुई. पीड़ित का परिवार मुंबई में रहता है. बुजुर्ग अपने बेटे के मुंबई से आए कागजों को लेकर वेरिफिकेशन और करेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए एसएसपी ऑफिस आया था.
अलीगढ़: एसएसपी के नाम पर बुजुर्ग शख्स से हुई ठगी - fraud in front of aligarh SSP office
यूपी के अलीगढ़ में एसएसपी ऑफिस के सामने ठगी का एक मामला सामने आया है. इसमें एक शख्स ने एसएसपी को कोरोना पॉजिटिव बताकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने आए एक शख्स से एक हजार रुपये ऐंठ लिए और डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गया. पीड़ित बुधवार से ही एसएसपी ऑफिस के सामने बैठा हुआ है.
जवां थाना क्षेत्र के गाबरी गांव के रहने वाले चंपीलाल का कहना है कि दो दिन पहले वह एसएसपी कार्यालय पर मुंबई से बेटे द्वारा भेजे गए कागजों को लेकर वेरिफिकेशन और करेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने आया था. उसका बेटा मुंबई में एक होटल में कार्यरत है. एक शख्स ने एसएसपी को कोरोना पीड़ित बताकर उनके घर जाकर काम कराने को बोलकर कागजों के साथ एक हजार रुपये लेकर गायब हो गया. अब पीड़ित एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहा है.
बुजुर्ग चंपीलाल ने बताया कि हम बुधवार को यहां पर बैठे थे. गेट पर खड़ा हुआ एक शख्स बता रहा था एसएसपी साहब को कोरोना हो गया है. बोला हमारे साथ चलो तुम्हारा जल्दी से काम करा देंगे. वह हमको अपने साथ ले गया और हमसे एक हजार रुपये और कागज ले लिए. वेरिफिकेशन के कागज मुंबई से आए थे. मुंबई में बच्चे रहते हैं, उन्होंने भेजा था. हमको बुला ले गया और एसएसपी आवास के सामने बैठाकर चला गया.