उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में 4 अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार, जानें क्या-क्या हुआ बरामद - four interstate gangsters arrested

यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की गईं 9 भैंस, 3 तमंचे, 6 कारतूस, 5 हजार नकद और एक लोडर बरामद किया है.

etv bharat
पुलिस ने 4 अंतर्राज्यीय बदमाश को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2021, 6:31 PM IST

अलीगढ़:जिले के गांधीपार्क थाना क्षेेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. चारों बदमाश याकूतपुर इलाके में हुई डकैती में शामिल थे. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तीन अवैध तमंचे, 6 कारतूस, चोरी की गई 9 भैंस और 5 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है.

अलीगढ़ में 25 दिसंबर 2020 की रात थाना गांधीपार्क इलाके के याकूतपुर स्थित एक घर में करीब 18 बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया था. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को विदेशी स्थित बालाजी भट्ठे से गिरफ्तार कर लिया है.

डकैतों के साथियों की हो रही तलाश
सोमवार को एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से चोरी की 9 भैंस, 3 अवैध तमंचे, 6 कारतूस, 5 हजार की नकदी और एक लोडर बरामद हुआ है. पकड़े गए अभियुक्तों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के करीब 12 सदस्य डकैती में सम्मलित थे. उनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details