अलीगढ़: जिले में विदेशी झंडे के साथ लगे हैंडपम्प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रविवार को छर्रा विधायक रविन्द्र पाल सिंह ग्रामीणों के साथ अकराबाद थाने पहुंचे. उन्होंने अपने क्षेत्र में विदेशी साजिश के तहत अवैध रूप से हैंडपम्प लगाकर जनता को गुमराह करने के मामले में थाना अकराबाद के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया.
दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज. छर्रा विधायक रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि हैंडपम्प लगाए जाने के बाद शिलालेख भी लगाया गया, जिसपर अरबी भाषा का प्रयोग करते हुए देश का ध्वज के साथ कुवैत का ध्वज लगाया गया. इसमें सोची समझी साजिश के तहत देश के ध्वज का अपमान किया गया. उन्होंने बताया कि ध्वज में 24 तीलियों के स्थान पर केवल 8 तीलियां लगाई गईं, जो भारतीय ध्वज का अपमान व राष्ट्रद्रोह है. उन्होंने आरोप लगाया है कि हैंडपम्प के चबूतरा का डिजाइन कब्रनुमा है, जो एक विशेष समुदाय के असामाजिक तत्वों की सोची समझी साजिश है.
उन्होंने कहा कि हैंडपम्प 60 फीट पर लगाया गया है, जिससे गंदा पानी पीकर इलाके के लोग बीमार होंगे. इससे सरकार की छवि धूमिल करने की साजिश की गई है. उन्होंने बताया कि मानसून के पश्चात यह हैंडपम्प पानी नहीं देंगे. इस क्षेत्र का वाटर लेवल काफी नीचे है.
छर्रा विधायक रविन्द्र पाल सिंह ने बताया कि दुभिया व खुर्रमपुर में जो हैंडपम्प लगवाए गए हैं, वह शमशेर उर्फ भोलू और बारिक अली की ओर से लगवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके पीछे राष्ट्र विरोधी ताकतों की साजिश है. इन्होंने शासन और प्रशासन की अनुमति के बगैर विदेशी झंडे के साथ हैंडपम्प लगवाए हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि इस देश विरोधी साजिश को लेकर जनता में आक्रोश है. थाना अकराबाद में शमशेर और बारिक अली के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 और आईपीसी की धारा 269 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-'किसकी मां ने पिलाया है इतना दूध, जो उद्धव को अयोध्या आने से रोक सके': चंपत राय