उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुलासा: साथ रहने के लिए तैयार नहीं थी महिला PRD कर्मी, इसलिए भांजे ने कर दी हत्या - बृजेश कुमारी की हत्या का खुलासा

अलीगढ़ जिले में महिला पीआरडी कर्मी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के मुंहबोले भांजे को गिरफ्तार किया है.

female prd personnel murder revealed
महिला पीआरडी कर्मी बृजेश कुमारी की हत्या का खुलासा.

By

Published : Jun 17, 2021, 9:07 AM IST

अलीगढ़:अतरौली थाना कस्बा में दो दिन पहले स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) कर्मी महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पीआरडी कर्मी महिला की हत्या उसके मुंहबोले भांजे ने की थी. उसका पीआरडी कर्मी से प्रेम प्रसंग था, वह चाहता था कि वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहे. लेकिन मृतका पीआरडी कर्मी तैयार न थी. इसी से गुस्से में आकर उसने बीते सोमवार को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.

बता दें, सोमवार को थाना अतरौली कस्बे में बने स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) महिला कर्मी की हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई. घटना की विवेचना करते हुए पुलिस ने मृतक महिला के मुंह बोले भांजे सतीश कुमार को गिरफ्तार कर खुलासा किया है.

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, महिला पीआरडी कर्मी बृजेश कुमारी की हत्या मुंहबोले भांजे सतीश कुमार ने की थी. उसका पीआरडी कर्मी से प्रेम प्रसंग था और वह चाहता था कि पति को छोड़कर वह उसके साथ रहे, लेकिन बृजेश कुमारी तैयार न थी. इसी वजह से गुस्से में आकर उसने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी थी.

अतरौली थाना पुलिस के अनुसार, महिला पीआरडी कर्मी बृजेश कुमारी की अतरौली में अलीगढ़ बस स्टैंड के निकट दुकानें हैं, इनमें एक दुकान बृजेश कुमारी के मुंहबोले भांजे सतीश ने किराए पर ले रखी थी. दुकानों पर बृजेश कुमारी का आना जाना था, तभी से दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए. परिवार को शक हुआ तो उन्होंने निगरानी शुरू कर दी. इस पर बृजेश कुमारी ने उसे दूरी बनाई तो सतीश मिलने की जिद करने लगा और पति को छोड़कर साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर सोमवार को चाकू से गोदकर बृजेश कुमारी की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें:अलीगढ़ में पीआरडी महिला गार्ड की चाकू से गोदकर हत्या

बुधवार को देर शाम इलाका पुलिस ने मौसम पुलिया के पास से आरोपी युवक सतीश को पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सने कपड़े बरामद किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details