अलीगढ़: जेएनयू से गायब छात्र नजीब अहमद की मां फातिमा नफीस अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बॉबे सैयद गेट पर पहुंची. इस दौरान CAA और NRC का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र गलत कानून के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं , क्योंकि इस कानून की हमारे देश में कोई जरूरत नहीं है.
नजीब की मां ने सरकार पर जमकर साधा निशाना. फातिमा नफीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी विकास नहीं विनाश कर रहे हैं. छात्र कानून से दु:खी है और भूख हड़ताल पर बैठे हैं. छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए उन्होंने समझाया कि वे भूख हड़ताल पर न जाएं और पूरी ताकत से एकजुट होकर लड़ाई लड़ें.
नजीब अहमद 15 अक्टूबर 2016 से जेएमयू कैंपस से गायब है. इस मामले में नजीब की मां फातिमा ने बताया कि हुकूमत केवल कार्यवाही को लंबा खींच रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई थी, लेकिन थोड़ी देर से पहुंचने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
उन्होंने कहा कि अपराधियों को बुलाया नहीं जाता है और पीड़ित पक्ष पर ही जुर्माना लगाया जा रहा है. नफीस ने कहा कि मुझे देश के कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि मुझे इंसाफ मिलेगा और मेरा बेटा भी मिलेगा.
ये भी पढे़ं:AMU में बोले संजय सिंह, 'नफरत की बुनियाद पर दुनिया का कोई मुल्क खड़ा नहीं हो सकता'