उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: लापरवाही के आरोप में निलंबित कोतवाल को दी गई विदाई

यूपी के अलीगढ़ में दुष्कर्म के मामले में लापरवाही को लेकर कोतवाल इगलास प्रवीन कुमार मान को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद आज कोतवाली में ही विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

etv bharat
कोतवाली में विदाई समारोह का आयोजन.

By

Published : Oct 9, 2020, 7:51 PM IST

अलीगढ़: बीते दिनों हाथरस की रहने वाली चार साल की बच्ची के साथ कोतवाली इगलास के एक गांव में दुष्कर्म हुआ था. इस मामले में लापरवाही को लेकर कोतवाल इगलास प्रवीन कुमार मान को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद शुक्रवार को कोतवाल इगलास का विदाई समारोह थाने में ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इसमें तहसील के आलाधिकारी भी निलंबित कोतवाल को मालाएं पहनाते हुए नजर आए.

पूरा मामला कोतवाली इगलास का है. बीते दिनों हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली चार साल की बच्ची की कोतवाली इगलास के एक गांव में उसके मौसी के लड़के के द्वारा दुष्कर्म किया गया था. इसके बाद बच्ची की उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई थी. पीड़िता के पिता कोतवाली इगलास में मुकदमा लिखवाने के लिए कोतवाली का चक्कर लगाते रहे. कोतवाल इगलास की तरफ से मुकदमा लिखने में लापरवाही की गई. वहीं बच्ची की मौत से आहत होकर परिवार वालों ने कोतवाल इगलास को निलंबित करने की मांग की थी.

इसके बाद कोतवाल इगलास प्रवीन कुमार मान को निलंबित कर दिया गया था. आज कोतवाली में कोतवाल इगलास के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सीओ और तहसीलदार ने भी निलंबित कोतवाल का फूल-मालाओं से स्वागत किया. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है. साथ ही कोतवाल इगलास के निलंबित होने के बावजूद हुए विदाई समारोह पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details