उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU से वो निकले सितारे, जिन्होंने दुनिया भर में रोशन किया देश का नाम

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अपना शताब्दी समारोह मना रहा है. इन 100 सालों के दौरान एएमयू से कई ऐसी नामचीन हस्तियां निकलकर सामने आई हैं, जिन्होंने दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 22, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 8:12 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस दौरान एक मदरसे से विश्वविद्यालय की दहलीज पर पहुंचाने के पीछे कड़ी मेहनत करने वाले महान शिक्षाविदों का योगदान रहा है. इस विश्वविद्यालय के चहुमुखी विकास और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि का संस्थान बनाने में कई लोगों ने योगदान दिया. यहां पढ़े व्यक्तियों में कई ने प्रसिद्ध पुरस्कार भी प्राप्त किया है. इनमें भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री, ज्ञानपीठ अवार्ड आदि शामिल हैं.

एएमयू से निकले सितारे.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने सुप्रीम कोर्ट के जज और हाईकोर्ट के जज भी दिए किये हैं. साथ ही हॉकी, क्रिकेट के महान खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार, लेखक, कवि आदि यहां पढ़कर इस इदारे का नाम रोशन किया है. डॉ. जाकिर हुसैन, खान अब्दुल गफ्फार खान को भारत रत्न मिल चुका है, तो वहीं हाफिज मोहम्मद, इब्राहिम सैयद, नसीर हुसैन जैदी, प्रो. नावेद सिद्धकी, प्रो. राजा राव, प्रो. एआर किदवई को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

दुनिया में बिखेरी रोशनी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से निकले सितारों ने दुनिया में अपनी रोशनी बिखेरी है. यहां से पढ़ कर निकले छात्र व शिक्षक भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मालदीव के राष्ट्रपति बने. इस संस्थान ने दो भारत रत्न, 8 पद्म विभूषण, 28 पद्म भूषण एवं 37 पद्मश्री दिये हैं. खान अब्दुल गफ्फार खान एएमयू के अनमोल रत्न हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि एएमयू ने देश को 19 राज्यपाल, 17 मुख्यमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के चार जज, उच्च न्यायालय के 11 मुख्य न्यायाधीश, हाई कोर्ट के 29 न्यायाधीश, तीन ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता, 19 साहित्य एकेडमी पुरस्कार विजेता, 11 कुलाधिपति, 92 कुलपति दिये हैं.

ये सितारे भी रह चुके हैं एएमयू के छात्र

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केरल के मौजूदा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एएमयू के छात्र रहे हैं, अनवारा तैमूर असम की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. पद्म सम्मान में सम्मानित नामों में जाकिर हुसैन, हाफिज मोहम्मद इब्राहिम, जीएम सादिक, अली जंग, प्रोफेसर उवैद सिद्दीकी, राजा राव, एआर किदवई शामिल हैं. लीगल एजुकेशन के पितामह एआर माधवन मेमन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक सेठ, गीतकार जावेद अख्तर, प्रोफेसर इरफान हबीब, फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, कैफी आजमी, राही मासूम रजा, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा, क्रिकेटर लाला अमरनाथ, इतिहासकार गेंदा सिंह, रहीमुद्दीन डागर व अक्षय कुमार जैन सहित 28 लोग पद्म भूषण से सम्मानित हुए हैं.

Last Updated : Dec 22, 2020, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details