अलीगढ़: थाना जवा क्षेत्र के गांव पोहिना में जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन घायल शख्स को चारपाई पर लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गए. 15 दिन पहले दो पक्षों में पौधा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
6 जुलाई को हुई थी घटना
6 जुलाई थाना जवा क्षेत्र के गांव पोहिना में पौधा लगाने को लेकर दो पक्ष सामने आ गए थे और एक पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इसमें एक ही पक्ष के दो लोग नरेश पचौरी और उनकी चाची रेनू पचौरी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें आनन-फानन में पुलिस की मदद से परिजन निजी अस्पताल में ले गए थे.
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गजेंद्र सहित दो लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके चलते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित परिवार बुधवार को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल शख्स को चारपाई पर लिटाकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गए और चारपाई को एसएसपी दफ्तर के गेट पर रख दिया. जानकारी पुलिस के आला अफसरों को हुई तो तत्काल बाहर आ गए और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को वापस घर भेज दिया.
खुलेआम घूम रहे अपराधी
घायल शख्स की पत्नी अंजलि का कहना है कि आरोपी रोजाना घर पर आकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और इसकी शिकायत पुलिस से की जाती है, तब भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. कई बार थाना अध्यक्ष के पास भी इस फरियाद को लेकर जा चुके हैं, बावजूद इसके आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है.