अलीगढ़: जिले में 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान के तहत श्मशाद मार्केट से फिरदौस नगर में सफाई के साथ ही अतिक्रमण हटाने का विरोध किया गया, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन नगर निगम द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई की गई. इस दौरान महापौर व नगर निगम के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अपने अतिक्रमण स्वयं हटाने शुरू कर दिए. वर्षों से श्मशाद मार्केट में सब्जी मंडी की जगह पर अवैध दुकान बनाकर भारी अतिक्रमण किया गया था.
- श्मशाद मार्केट से फिरदौस नगर तक चलाया गया गंदगी भारत छोड़ो अभियान.
- सफाई के साथ अतिक्रमण हटाने पर स्थानीय लोगों ने किया विरोध.
- नगर निगम ने बलपूर्वक कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया.
इसी जगह एएमयू का ब्लाइंड स्कूल भी है. अतिक्रमण के चलते यहां नाले की सफाई व जल निकासी की समस्या बनी रहती थी, लेकिन मौके पर पहुंचे महापौर मो. फुरकान ने लोगों को समझाया और फिर नाले की सफाई का अभियान शुरू हो सका.
अतिक्रमण का विरोध
गुरुवार को नगर निगम द्वारा श्मशाद मार्केट से फिरदौस नगर तक विशेष नाला सफाई व जल निकासी अभियान चलाया गया. बता दें, श्मशाद मार्केट में रोड के किनारे अवैध दुकाने बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसको हटाकर ही नाले की सफाई की जा सकती थी, जब नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाना शुरु किया गया, तो वहां के लोग विरोध करने लगे.