अलीगढ़:इगलास सुरक्षित विधानसभा सीट के लिए हो रहा चुनाव प्रचार शनिवार शाम 6 बजे थम जाएगा. 21 अक्टूबर को यहां पर विधानसभा के उपचुनाव का मतदान होना है. यहां पर सुबह 7:00 बजे से सांय 6 बजे तक 458 बूथों पर 375813 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वहीं तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक सहायक पर्यवेक्षक सहित वीडियो निगरानी टीम और तीन उड़नदस्ता टीम की निगरानी में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. लिहाजा जिला प्रशासन ने भी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े बंदोबस्त किए हैं.
इगलास विधानसभा में सांय 6 बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार. राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी का नामांकन खारिज
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार में जुटी सभी पार्टियां शनिवार शाम 6:00 बजे चुनाव प्रचार रोक देंगी. वहीं इगलास विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी का नामांकन कैंसिल हो गया था. लिहाजा अब चुनावी मैदान में मुख्य भाजपा से राजकुमार सहयोगी, बसपा से अभय कुमार बंटी और कांग्रेस पार्टी से उमेश दिवाकर प्रत्याशी हैं. इगलास विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य क्षेत्र है. लिहाजा राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने के बाद जीत का जातीय चुनावी समीकरण बिगड़ गया है.
संपूर्ण इगलास विधानसभा क्षेत्र को पांच जोन और 50 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. साथ ही वरिष्ठ स्तर से उसको प्रभावी पर्यवेक्षण और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम एवं उन्हीं स्तर के अन्य अधिकारी लगाए गए हैं. आज शाम को 6:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा.
-राकेश मालपाणी, एडीएम सिटी