अलीगढ़ :जिले के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव तौछी बंबे रोड पर अलीगढ़ से नोएडा जा रही एक कार में शॉर्ट सर्किट से अचनाक आग लग गई. वहीं इस हादसे में कार चालक झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने कार ड्राइवर को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
पीड़ित नोएडा में चलाता है टैक्सी
बता दें कि कासगंज के रहने वाले ब्रह्मपाल सिंह नोएडा में टैक्सी चलाते हैं. दो दिन पहले वे अलीगढ़ आए हुए थे. रविवार शाम वह अपनी कार से नोएडा जा रहे थे, तभी रास्ते में गांव तौछी बम्बे के निकट गाड़ी के एलपीजी सिलेंडर में आग लगने के बाद कार जलने लगी. गाड़ी चालक ब्रह्मपाल जैसे-तैसे कार से निकले. लेकिन तब तक वो आग की लपटों के शिकार हो चुके थे. राहगीरों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
आग से झुलसे ब्रह्मपाल के बहनोई ने बताया कि ये गांव से सांकरा-वाया आलमपुर होते हुए नोएडा के लिए निकले थे. रास्ते में अचानक तौछी बम्बे के पास गाड़ी में आग लग गई. आग लगने से गाड़ी में बैठे ब्रह्मपाल झुलस गए.