अलीगढ़:जिले में एक तरफ महापौर तीन साल पूरे होने का जश्न मना रहे थे. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्डे में गिरकर एक डॉक्टर की मौत हो गई. घटना थाना सासनी गेट के महेंद्र नगर इलाके की है, जहां रविवार को दूध लेने निकले डॉ. राजीव कुमार गुप्ता गड्ढे में गिर गए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. हालांकि जिस गड्ढे में गिरकर डॉक्टर की मौत हुई, उस गड्ढे को नगर निगम द्वारा तुरंत पाट दिया गया. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. अमृत योजना के तहत पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई हैं. हालांकि इसको लेकर स्थानीय पार्षद और नागरिकों ने शिकायत लेकर नगर निगम भी पहुंचे थे. लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. वहीं महापौर मोहम्मद फुरकान अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने की खुशियां मना रहे थे.
नगर निगम और जल निगम अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोद रही है. पिछले एक साल से यह काम चल रहा है और शहर की सड़कें खुदी पड़ी हैं. लेकिन इसको दोबारा रिपेयर करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है. महेंद्र नगर में भी खोदे गए गड्ढे में गिर कर डॉक्टर राजीव गुप्ता की मौत के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठ रही हैं. इस दौरान खोदे गए गड्ढे से लोगों को सावधान करने के लिए न तो बैरिकेडिंग लगाई गई है और न ही कोई साइन बोर्ड लगाया गया है.
नगर आयुक्त और महापौर पर मुकदमा दर्ज
स्थानीय लोग घटना को लेकर धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग करने लगे. मृतक की पत्नी ने घटना को लेकर थाना सासनी गेट में तहरीर के आधार पर महापौर, नगर आयुक्त, निर्माण विभाग व जलकर विभाग के जेई, ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने के लिए तहरीर दी. देर शाम को मुकदमा दर्ज किया गया. लेकिन कुछ घंटे के बाद अधिकारियों पर दर्ज मुकदमा स्पंज करने की कवायद शुरु हो गई .