अलीगढ़: शहर के हॉटस्पॉट इलाकों में होम डिलीवरी के जरिए राशन वितरण किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की सुरक्षा ही प्राथमिकता है. डीएसओ व क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में टीमें हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण भी कर रही हैं.
अलीगढ़: हॉटस्पॉट इलाके में 'होम डिलीवरी' से घर-घर पहुंचाया जा रहा राशन - जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह
अलीगढ़ जिले में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम ने होम डिलीवरी की व्यवस्था लागू कर दी है. शहर के हॉटस्पॉट इलाकों में भी लोगों को घर घर तक राशन पहुंचाया जा रहा है.
होम डिलीवरी की व्यवस्था लागू
लॉकडाउन के चलते महीने के प्रारंभ में लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया. सामान्य दिनों में पात्र लाभार्थी स्वयं ही राशन लेने गए, लेकिन जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने लोगों की सुरक्षा के लिए होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई है. डीएम के निर्देश पर डीएसओ चमन शर्मा, शहर की पूर्ति निरीक्षक स्मृति गौतम, अतरौली पूर्ति निरीक्षक वीरी सिंह, खैर पूर्ति निरीक्षक शिव कुमार त्यागी व अन्य सभी पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में राशन की दुकानों पर राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है.
कार्ड धारकों को मिल रहा राशन
साथ ही शहर के हॉटस्पॉट इलाके उस्मानपाड़ा में भी होम डिलीवरी के जरिए घर घर राशन पहुंचाया जा रहा है. डीएसओ चमन शर्मा ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो खाद्यान्न, 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल निशुल्क वितरण किया जा रहा है. मनरेगा जॉब कार्ड धारक श्रमिकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण हो रहा है. पात्र गृहस्थ परिवारों को एक यूनिट पर 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल वितरित किया जा रहा है.