अलीगढ़:हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव माछुआ में बुधवार को खेतों में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि दबंगों ने अनुसूचित जाति के लोगों के साथ मारपीट, फायरिंग की और एक महिला को निर्वस्त्र कर दिया. पीड़ित पक्ष की तरफ से थाना हरदुआगंज में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामले में धारा 323, 504, 506, 354 (ख), 307 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले पर जांच की जा रही है. उधर, मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. सपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के लोगों का आना भी पीड़ित परिवार के पास शुरू हो गया है. घटना में दो लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, माछुआ गांव के रहने वाले अनुसूचित जाति के देव प्रकाश ने थाना हरदुआगंज में दी गई तहरीर में कहा है कि मंगलवार को जब उसका भतीजा लवकुश और लोकेश अपने खेतों पर नहर के सरकारी कोलावे से पानी लगा रहे थे, तभी गांव के दबंग विनय, उसका बेटा, विनय का पिता सभी अपने हाथों में फावड़ा, डंडा व रायफल लेकर आए और नहर का पानी काटने लगे. इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. फायरिंग की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया. चीख-पुकार सुनकर लवकुश के पिता राम प्रसाद व उनकी पत्नी मौके पर पहुंचे. आरोप है कि विनय ने महिला को निर्वस्त्र कर दिया. उसके बाद धमकी देता हुआ चला गया. पुलिस ने देव प्रकाश की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित ने बताया कि ठाकुर समाज के दबंगों ने पानी काटने नहीं दिया. उन्होंने बताया कि दबंगों ने सिंचाई के लिए पानी नहीं लेने दिया और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए निर्वस्त्र कर दिया. घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने राजनीतिक लोगों का आना भी शुरू हो गया है. बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और वर्तमान में आजाद समाज पार्टी से जुड़े नेता चौधरी महेंद्र सिंह भी पीड़ितों से मिलने उनके घर पहुंचे. वहीं, समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.