अलीगढ़:अलीगढ़ में पैसे के लेनदेन को लेकर दलित युवक की सरिया डंडो से बेरहमी से पिटाई(Youth beaten up for money) कर दी. इससे युवक गंभीर घायल हो गया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना थाना गांधी पार्क के दुबे के पड़ाव की है. आरोपियों की पुलिस तलाश में कर रही है.
तहरीर के अनुसार अशोक तानिया सूट कलेक्शन के यहां पिछले तीन-चार सालों से कपड़ों के व्यापार का काम कर रहा है. वहीं, बुधवार को तानिया सूट कलेक्शन के मालिक गौरव वार्ष्णेय से पैसे के लेनदेन को लेकर अशोक का विवाद हो गया. इस पर गौरव और उसकी पत्नी सहित दो तीन लोगों ने अशोक को सरिया और लाठी-डंडों से मारा. अशोक को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया.
अशोक को मरा हुआ सोचकर आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अशोक के परिजनों को दी. मौके पह पहुंचे परिजनों ने अशोक को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां अशोक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना को लेकर अशोक के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है. हालत गंभीर होने पर घायल अशोक को जेएन मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के लिए रेफर किया गया है.
पुलिस ने गौरव वार्ष्णेय उसकी पत्नी और 2 - 3 अन्य व्यक्तियों के नाम मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि गौरव ब्याज पर पैसा भी उठाता है और अपना भौकाल जमाने के लिए पहले भी लोगों से मारपीट कर चुका है. वही, पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है. पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है .
यह भी पढ़ें:कानपुर में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों में मारपीट, ये थी वजह