अलीगढ़ : जिले के भुजपुरा के रहने वाले एक खाताधारक के खाते में दो दिनों के अंदर चार करोड़ 70 लाख रुपये आ गए. इससे वह हैरान हो गया. खाताधारक के अनुसार उसके एक खाते में रुपये आ रहे हैं जबकि दूसरे बैंक के खाते में ट्रांसफर भी किए जा रहे हैं. जबकि उसका इसमें कोई रोल नहीं है. पीड़ित ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. बैंक को भी जानकारी दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दो दिन में आए चार करोड़ 78 लाख :भुजपुरा निवासी अलाउद्दीन के पुत्र असलम ने बताया कि उसका खाता आईडीएफसी बैंक में है. 11 नवंबर से उसके खाते में रुपये आने शुरू हो गए. खाते में 4 करोड़ 78 लाख रुपए आ चुके हैं. असलम ने बताया कि यूको बैंक में भी उनका खाता है. आईडीएफसी बैंक के खाते में रुपये आ रहे हैं और यूको बैंक के खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं. रुपये किसके हैं, किस तरह उसके खाते में आए, इसकी उसे जानकारी नहीं है. बैंक पहुंचकर जानकारी की, लेकिन वहां भी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई.