अलीगढ़: गोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को खैर-पलवल मार्ग पर दौड़ लगा रहे पांच युवकों को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. ये सभी युवक सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे और इसी क्रम में रोज सुबह सड़क पर दौड़ लगाने जाते थे. वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
गोंडा थाना इलाके में सोमवार तड़के पांच युवक रोज की तरह खैर-पलवल मार्ग पर दौड़ लगाने के लिए निकले थे. उन्हें नयावास गांव के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अलीगढ़ जिला अस्पताल मलखान सिंह भिजवाया. यहां, विकास (18) बीकेस (16) और जितेंद्र (17) की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, अन्य दो घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतक तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे.