अलीगढ़ : टप्पल थाना इलाके के जट्टारी कस्बे में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक के छोटे भाई की बीमारी से मौत हो गई थी. वह स्कूटी से अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं कुछ दिनों के अंतराल पर एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.
पोस्टमार्टम हाउस पर जानकारी देते हुए युवक के पड़ोसी रणवीर ने बताया कि शिवकुमार मानेश्वर की एक कंपनी में काम करता था. वह वहीं रहता था. शिवकुमार के छोटे भाई पीतम सिंह को सांस की बीमारी थी. काफी समय से उसका इलाज चल रहा था. शनिवार को पीतम की मौत हो गई. परिजनों ने भाई की मौत की सूचना बड़े भाई शिवकुमार को दी. इसके बाद शिवकुमार स्कूटी से भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकल पड़ा. वह सालपुर जा रहा था.