उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में पानी के प्लांट से क्लोरीन गैस हुई लीक, तीन दमकल कर्मचारी बेहोश - crime news aligarh

बुधवार को अलीगढ़ में पानी के प्लांट से क्लोरीन गैस लीक होने लगी. इसकी चपेट में आने से तीन दमकल विभाग के कर्मचारी बेहोश हो गए. वहीं, लीकेज का असर प्लांट से 2 किलोमीटर दूर तक दिखा. इसके बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया.

क्लोरीन गैस लीकेज से फायरकर्मी बेहोश
क्लोरीन गैस लीकेज से फायरकर्मी बेहोश

By

Published : Jul 20, 2023, 9:09 AM IST

क्लोरीन गैस लीक होने के बाद लोग सड़क पर निकल आए.

अलीगढ़ः जिले के एक पानी के प्लांट में बुधवार को क्लोरीन लीकेज के चलते 3 दमकल विभाग के कर्मचारी बेहोश हो गए. उनको सीने में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों को मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. क्लोरीन गैस का प्रभाव 2 किलोमीटर दूर के क्षेत्रों में भी देखने को मिला. लोगों को आंखों में जलन और आंसू निकलने की समस्या होने लगी. वहीं, कटरा इलाके के लोग अपने घरों को छोड़ कर सड़क पर आ गए. इस दौरान सभी ने अपना मुंह और नाक ढक रखी थी.

सीओ सुमन कन्नौजिया ने बताया कि गभाना इलाके में पानी के प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव होने की स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी. लीकेज की शिकायत मिलने पर वहां मौके पर फायर कर्मी पहुंचकर लीकेज को ठीक करने में जुटे थे. प्लांट को ठंडा करने के लिए पानी डाला जा रहा था. इसी दौरान 3 फायरकर्मियों को क्लोरीन गैस की महक लग गई. इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद उन्हें सीने और गले में जलन भी होने लगी. हालत खराब होने पर तीनों दमकल विभाग के कर्मचारियों को एंबुलेंस के जरिए जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया. वहीं, दो स्थानीय लोगों को खांसी और उलटी की समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल लीकेज को कंट्रोल कर लिया गया है.

चीफ फायर अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि फायरकर्मी शिवकुमार, सोनवीर और विशाल शर्मा की हालत ठीक नहीं है. हालांकि, क्लोरीन गैस लगने पर रिकवर होने में थोड़ा समय लगता है. फायरमैन शिव कुमार ने बताया कि क्लोरीन गैस के प्लांट में लीकेज था. वह सूचना मिलने के बाद मौके पर पर पहुंचे थे. पानी के जरिए प्लांट को ठंडा करने की कोशिश की गई. इस दौरान गाड़ी का पानी खत्म हो गया. इसके बाद वो क्लोरीन गैस की चपेट में आ गये. घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी सहित पुलिस कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंःआगरा के लोगों को 35 साल से रबर डैम का इंतजार, 4 बार शिलान्यास के बाद भी नहीं शुरू हो सका काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details