उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी में सिपाही को नींद आने पर राइफल चुराने का आरोपी गिरफ्तार, कांस्टेबल और दारोगा निलंबित

दीवानी न्यायालय की पुलिस चौकी परिसर में सिपाही को नींद आ जाने पर उसकी सर्विस राइफल और मोबाइल चुरा लिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कांस्टेबल और दारोगा को निलंबित कर दिया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 8:54 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में शुक्रवार देर रात दीवानी न्यायालय की पुलिस चौकी परिसर में सिपाही को नींद आ जाने पर उसकी सर्विस राइफल और मोबाइल चुरा लिया गया. वहीं, सर्विस राइफल के मैगजीन के कारतूस चोरी कर राइफल को छुपा दिया गया. सिपाही के जागने पर पुलिस चौकी में अफरा - तफरी मच गई. बाद में चौकी प्रभारी द्वारा राइफल को बरामद किया गया और आरोपी को कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. हालांकि इस घटना को लेकर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी को जेल भेजा दिया है. वहीं, लापरवाही करने वाले कांस्टेबल विशाल और दारोगा उदयवीर को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

दीवानी न्यायालय में बनी पुलिस चौकी में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. यहां पुलिस की दिन - रात की चौकसी रहती है. न्यायालय परिसर में कई घटनाएं हो चुकी है. इसको लेकर के दीवानी न्यायालय के गेट पर ही पुलिस चौकी बनाई गई है. पुलिस के मुताबिक पुलिस चौकी में पुलिस कर्मी विशाल कुमार को ड्यूटी के दौरान झपकी आ गई और वह चौकी में ही सो गया.

इस दौरान आसिफ उर्फ बल्लू तस्लीम पुलिस चौकी में पहुंच गया और उसने सिपाही को सोता देख उसकी सर्विस राइफल और मोबाइल चुरा लिया. आसिफ ने चोरी के उद्देश्य राइफल की कारतूस और मैगजीन निकाल ली. वही, सिपाही विशाल कुमार के जागने और पर्यवेक्षक दरोगा को राइफल गायब होने की जानकारी हुई, तो चौकी में अफरा-तफरी मच गई.


हालांकि, आसिफ पुलिस के लंबे हाथों से बच नहीं सका. चौकी प्रभारी ने तत्काल कारतूस सहित मैगजीन के पकड़ा गया. वही, आसिफ की निशानदेही पर सिपाही की राइफल बरामद की गई. आरोपी आसिफ के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में थाना सिविल लाइन में अभियोग पंजीकृत किया गया. आसिफ को पुलिस ने जेल भेज दिया . हालांकि राइफल और कारतूस मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन पुलिस चौकी की बड़ी लापरवाही सामने आई. जिसको एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भी संज्ञान में लिया. इस घटना को लेकर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि लापरवाही करने वाले संबंधित कांस्टेबल विशाल और उसके पर्यवेक्षक अधिकारी दरोगा उदयवीर को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.


ये भी पढ़ेंः आजम खान को फिर मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, सपा जिलाध्यक्ष बोले- इस साजिश की होनी चाहिए जांच

ये भी पढे़ंः चार इंटरनेशनल बार्डर लांघकर भारत आने वाली सीमा हैदर पाक जासूस भी हो सकती है!

ABOUT THE AUTHOR

...view details