उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकरी चराने के विवाद में चचेरे भाई की पीट-पीट कर हत्या, एक गिरफ्तार - Youth beaten to death in Chandaus Amritpur

अलीगढ़ में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 4:07 PM IST

अलीगढ़:जनपद के थाना चंदौस के अमृतपुर इलाके में बुधवार को बकरी चराने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया. विवाद के बाद मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई. जिसमें एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

जानकारी के अनुसार राजू और कुंवर पाल आपस में रिश्तेदार हैं. तीन दिन पहले बकरी चराने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें राजू पक्ष ने कुंवर पाल पक्ष को पीटा था. हालांकि इस घटना को लेकर थाने में पीड़ित पक्ष गया था. लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. वही, कुंवर पाल पक्ष के बच्चों से राजू पक्ष के बच्चों का विवाद हुआ. जिसमें वाद विवाद में मारपीट के दौरान 35 वर्षीय कुंवर पाल को फिरसे लाठी-डंडो से पीटा गया. जिसमें कुंवर पाल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने राजू पक्ष के छंगा नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में कुंवर पाल के भतीजे प्रदीप ने थाना चंदौस में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें आरोपी नीरा, तनु, राजू, छंगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

घटना में पति को बचाने पहुंची पत्नी सोनू व पुत्री खुशबू भी घायल हो गई. सोनू किसी तरह अपनी जान बचा कर भागी. पत्नी सोनू देवी ने बताया कि सुरेश, सोनू, राजू, मीरा, तनु, मंजू ने एक राय को होकर पति को लाठी-डंडों से पीटा. सोनू देवी ने बताया कि दो दिन पहले हमारे बच्चे से मारपीट की घटना हुई थी. इसके बाद फिर घर आने पर विवाद हुआ. जिसमें उपरोक्त लोगों ने मेरे पति कुंवर पाल को पीट कर मार दिया. सोनू देवी ने बताया कि बच्चों में हुए विवाद में ये पूरा मामला हुआ है.

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि अमृतपुर गांव में एक ही बिरादरी के दो परिवारों के बीच में बकरी चराने को लेकर झगड़ा और मारपीट हुई. जिसमें एक तरफ से राजू परिवार के चार अन्य लोगों ने अपने ही चचेरे भाई कुंवरपाल को लाठी-डंडों से पीटा. जिसके कारण उसको गंभीर चोट पहुंची. वहीं, अस्पताल पहुंचने से पहले कुंवर पाल की मौत हो गई.

बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. वहीं, मौके पर फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट द्वारा तथ्यों का संग्रह किया गया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें एक व्यक्ति छंगा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई है. गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में निकाय चुनाव के मतदान से पहले हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, ऑन डिमांड होती थी सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details