अलीगढ़:मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 से पीड़ित एक गर्भवती महिला ने सिजेरियन डिलीवरी के बाद एक बच्ची को जन्म दिया है. इस महिला को कई अस्पतालों ने अपने यहां भर्ती करने से मना कर दिया था. इसके बाद में जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. जहां चिकित्सकों ने तत्काल महिला को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर आपरेशन किया.
अलीगढ़: कोरोना संक्रमित महिला ने बच्ची को दिया जन्म - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. महिला का आपरेशन मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हुआ है. वहीं महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.
कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्ची को दिया जन्म.
कोरोना वायरस के विरूद्व लड़ाई में एएमयू पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहा है. जेएन मेडिकल कॉलेज में कोराना वायरस की जांच निशुल्क की जा रही है. इसी के साथ मेडिकल कॉलेज की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग सहित अन्य विभाग भी टेलीमेडीसिन से ओपीडी सेवा उपलब्ध करा रहे हैं.
प्रो. तारिक मंसूर, कुलपति एएमयू