अलीगढ़ : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, महाराष्ट्र के पूर्व प्रभारी और राष्ट्रीय सफाई आयोग के पूर्व सदस्य श्यौराज जीवन ने अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि का मंदिर बनाने की मांग की है. अलीगढ़ के नुमाइश मैदान के करीब धर्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने यह बात कही.
कांग्रेस नेता श्यौराज जीवन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर का जो फैसला सुनाया है. उसमें महर्षि वाल्मीकि की रामायण में अयोध्या का चार बार जिक्र हुआ, यह इतिहास है. श्यौराज जीवन ने कहा कि पूरे देश का वाल्मीकि एकजुट हो रहा है. जिस दिन वाल्मीकि समाज अंगड़ाई लेगा. उस दिन अयोध्या में भगवान महर्षि वाल्मीकि का भव्य मंदिर बनाना पड़ जाएगा.
उन्होंने कहा कि कुछ जातिवादी लोग हैं, जो महर्षि बाल्मीकि का मंदिर नहीं बनाना चाहते. जब श्रीराम का मंदिर हो सकता है तो महर्षि बाल्मीकि का भी मंदिर बन सकता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि श्रीराम अयोध्या के छोटे से राजा थे, जिन्हें महर्षि वाल्मीकि ने भगवान का दर्जा दिया. श्यौराज जीवन ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने से पहले महर्षि वाल्मीकि का भव्य मंदिर बने.