अलीगढ़: सिंगापुर के अस्पताल में पिछले कई महीने से भर्ती रहे सपा नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन के बाद अलीगढ़ स्थित उनके जन्मस्थान पर क्षत्रिय महासभा द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई. सन 1956 में अलीगढ़ के हरिनगर में जन्मे ठाकुर अमर सिंह के पिता हरीश चंद्र सिंह कोलकाता में तालों का व्यापार करते थे. अमर सिंह बचपन में ही अपने पिता के साथ अलीगढ़ से कोलकाता चले गए थे. वहां जाकर उन्होंने अपनी शिक्षा-दीक्षा ग्रहण की और उसके बाद उन्होंने अपने बाबा एडवोकेट विश्वनाथ सिंह से प्रेरणा लेकर राजनीति में प्रवेश किया.
सपा प्रमुख मुलायम सिंह के करीबी माने जाने वाले अमर सिंह का बॉलीवुड में भी अच्छा खासा दखल था. अगर बात करें व्यापारिक घरानों की तो अमर सिंह के कई बड़े उद्योगपतियों से घनिष्ठ संबंध रहे.
दरअसल अलीगढ़ के आगरा रोड स्थित हरी नगर में बनी पुरानी कोलकाता वालों की कोठी का वह कमरा आज भी जस का तस है, जहां सन 1956 में अमर सिंह का जन्म हुआ था. अब उनके निधन की सूचना के बाद क्षत्रिय महासभा व रिश्तेदारों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की गई.