उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU के छात्रसंघ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को कहा गया जाहिल व जालिम - मौलाना आजाद लाइब्रेरी

हाफिज आजम बेग ने कहा कि इस वक्त हमारे देश का हुक्मरान ऐसा जालिम शख्स है, जो अपनी बदतरीन बात को भी बेहतरीन अल्फाज में कहता है.

एएमयू का मौलाना आजाद लाइब्रेरी कल्चर हॉल

By

Published : Feb 10, 2019, 1:33 AM IST

अलीगढ़: एएमयू के मौलाना आजाद लाइब्रेरी के कल्चर हॉल में 'रोल ऑफ एएमयू इन करंट पॉलीटिकल सिनेरियो ऑफ इंडिया' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एएमयू छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने देश में मुसलमानों के हालात पर चर्चा की.

कार्यक्रम का आयोजन एएमयू छात्र संघ की तरफ से किया गया था. कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जालिम और जाहिल कहा गया हालांकि देश के अंदर मुसलमानों का भविष्य सुरक्षित है, यह भी कहा गया.

कार्यक्रम के दौरान एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हाफिज आजम बेग ने कहा कि इस वक्त हमारे देश का हुक्मरान ऐसा जालिम शख्स है, जो अपनी बदतरीन बात को भी बेहतरीन अल्फाज में कहता है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि कातिल की शक्ल में लाश पर खड़ा होकर अमन और इंसाफ की पैरवी करता है और दुनिया उसकी बात को मान लेती है. वहीं उसकी मुखालफत करने वालों को अमन के खिलाफ बता दिया जाता है.

भाषण देते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद और मंत्री

वहीं पूर्व राज्यसभा सदस्य व एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अदीब ने कहा कि मुसलमानों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा जा रहा है. घर में घुसकर मार रहे हैं और कौम खामोश है. मुसलमान डरा हुआ बैठा है. उन्होंने कहा कि सर सैयद की जमीन से आवाज उठेगी, लेकिन लोगों ने उनके पैगाम को भी भुला दिया है. लोग अब अपनी दुनिया बसा रहे हैं. इल्म हासिल कर रहे हैं और दौलत कमा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद ने कहा था जो सिर्फ अपनी जात के लिए जिंदा रहता है, वह इंसान मुर्दे की तरह है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम कौम सो चुकी है. अदीब ने प्रधानमंत्री मोदी को जाहिल बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसी की सुनते नहीं है. सिर्फ बोलते रहते हैं और लोग सुनते रहते हैं. मुसलमान डर गया है.

पूर्व मंत्री मेराजुद्दीन ने कहा कि आज संविधान खतरे में है. भाई से भाई को लड़ाया जा रहा है, लेकिन हमें आपसी भाईचारा को कायम रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details