उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बोले सीएम योगी- कांग्रेस 70 साल में कश्मीर से नहीं हटा पायी अनुच्छेद 370 - सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस 70 साल में कश्मीर से अनुच्छेद नहीं हटा पायी. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने ये काम कर दिखाया.

इगलास में सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.

By

Published : Oct 18, 2019, 3:16 PM IST

अलीगढ़: इगलास में सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा के अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, गन्ना मंत्री सुरेश राणा,आगरा के मंत्री चंद्रभान सिंह, एटा से सांसद राजवीर सिंह, हाथरस के सांसद राजवीर दिलेर, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, अलीगढ़ में भाजपा के सभी विधायक इस जनसभा में मौजूद रहे. सीएम योगी ने अपने संबोधन में विपक्षियों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

इगलास में सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री का भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट अपील
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अनुच्छेद 370, गन्ना किसान, चौधरी चरण सिंह और राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने कि एक बार फिर घोषणा की. उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने अफगानिस्तान में रहकर हिंदुस्तान सरकार गठन करने का काम किया था. उन्होंने अंग्रेजी सरकार को चुनौती दी थी.
विश्वविद्यालय बनाने के लिएराज्य सरकार देगी जमीन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने उच्च शिक्षा के लिए जमीन दी थी और उनका सपना था कि यहां के नौजवानों को उच्च शिक्षा मिले. लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने उनके नाम पर कोई शिलापट्टिका तक नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय बनाने के नाम पर राज्य सरकार जमीन और पैसा देगी. वही सपा और बसपा सरकार के कुशासन की चर्चा करते हुए कहा कि हार्डवेयर उद्योग पीछे चला गया था. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की नीति से उद्यमियों को नया जीवन मिल रहा है. इससे उद्यमियों को प्रोत्साहन, लोन और अन्य सुविधाएं मिल रही है. इसके साथ ही 5 लाख नौजवानों को हर साल नौकरी मिल रही है.

इसे भी पढ़ें-इगलास विधानसभा उपचुनाव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

अनुच्छेद370 कश्मीर के विकास में बाधक थी
अनुच्छेद 370 को कश्मीर से हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार 70 साल में इस अनुच्छेद को नहीं हटा पाई. मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार किया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 कश्मीर के विकास में बाधक थी और इसके लिए प्रधानमंत्री योगी व गृहमंत्री अमित शाह अभिनंदन के पात्र हैं. वहीं उन्होंने गन्ना किसानों के लिए खुशहाली लाने के काम का दावा किया और कहा कि रमाला चीनी, जो 30 सालों से बदहाल थी. राज्य सरकार अब उसके विस्तारीकरण का काम इस सत्र में करेगी.

आलू किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट
इगलास विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य है. ज्यादातर किसान यहां के वोटर है. इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलू किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट इगलास में लगाई जाने की बात कही. किसानों की आमदनी को दुगना करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिए सरकार काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details