अलीगढ़ः जिले में 140 वर्ष पुरानी नुमाइश मेले का उद्घाटन रविवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मित्तल द्वार पर पहुंचे. उनके साथ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान भी मौजूद रहे. ऐतिहासिक नुमाइश का उद्घाटन उन्होंने फीता काटकर, गुब्बारे और कबूतर उड़ाकर किया. यह नुमाइश लगातार 25 दिनों तक चलेगी.
इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 100 साल से ज्यादा पुरानी नुमाइश की परंपरा है और अब यह अलीगढ़ महोत्सव बन गया है. उन्होंने बताया कि यह कल्याण सिंह की जन्मभूमि और कर्म भूमि रही है वह हमारे नेता हैं उनको नमन करते हैं. साथ ही गोपालदास नीरज की भी जन्मभूमि है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले और नुमाइश अंतरात्मा को खुशी देते हैं. उन्होंने कहा कि आंतरिक खुशी हमारी सफलता का ईधन भी होती है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस मेले में शामिल हो. उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से इनोवेशन और सृजन भी होते हैं.