अलीगढ़: नगर निगम की टीम ने सारसौल चौराहे पर स्थित बस स्टैंड में अलीगढ़ डिपो व बुद्ध विहार की बसों में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया. डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एआरएम अलीगढ़ लोकेश राजपूत व नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने बसों को सैनिटाइट कराया.
अलीगढ़: छात्रों को कोटा से लेकर आई बसों को किया गया सैनिटाइज - बस सैनिटाइजेशन
120 छात्रों को कोटा से अलीगढ़ लेकर आई बसों को सैनिटाइज किया गया. सारसौल स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का काम किया गया.
बसों को किया गया सैनिटाइज
कोटा से लौटे 120 छात्रों में से 94 छात्रों की कोरोना वायरस जांच के लिये सैंपल लिये गये हैं. जिसे जांच के लिये जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इन छात्रों को मस्कट व रायल रेजिडेंसी में क्वारेंटाइन किया गया है. जबकि 26 छात्रों की कोरोना जांच रैपिड किट के द्वारा की जा रही है.
अलीगढ़ परिवहन विभाग के एआरएम लोकेश राजपूत ने बताया कि नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के सहयोग से बसों व बस स्टैंड पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया है.