अलीगढ़: जिले में रविवार को जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में भाईयों ने लाठी डंडों से पीट कर छोटे भाई की हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी भाई मौके से फरार हैं. घटना थाना पिसावा के डेटा खुर्द इलाके की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
अमरपाल पर धोखे से जमीन लिखवाने का आरोप
डेटा खुर्द की रहने वाली ज्वाला देवी के तीन पुत्र अमर पाल, नेपाल और महावीर का लालन पालन कर बड़ा किया. पिछले साल ज्वाला देवी अपने छोटे पुत्र अमरपाल के साथ रह रही थी. इस बीच अमरपाल ने खेती की पांच बीघा जमीन अपने नाम लिखवा ली. इसके बाद ज्वाला देवी की मौत हो गई. नेपाल और महावीर को जब जमीन के बारे में पता चला, तो भाईयों में विवाद बढ़ गया. मामला कोर्ट तक पहुंच गया. रविवार को प्रशासन के लोग खेती की जमीन पर खड़ी फसल को कुर्क करने आए थे. प्रशासन के लोगों ने जमीन की फसल को पूर्व प्रधान के सुपुर्द कर दिया और वापस लौट गए
जमीनी विवाद में भाई की पीट कर हत्या, आरोपी फरार - अलीगढ़ में मारपीट
अलीगढ़ में रविवार को जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में भाईयों ने लाठी डंडों से पीट कर छोटे भाई की हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी भाई मौके से फरार हैं.
अमरपाल खेत पर पहुंचा तो भाइयों में विवाद बड़ गया. नेपाल और महावीर ने छोटे भाई अमरपाल को लाठी डंडों से पीट कर लहुलुहान कर दिया. इसके बाद वह फरार हो गए. मौके पर पुहंची पुलिस ने अमरपाल को जिला अस्पताल भर्ती कराया. हालत बिगड़ने पर अमरपाल को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. अमरपाल का परिवार दिल्ली में रहता है.
पिसावा थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि "भाईयों को बीच जमीन को लेकर विवाद है. मामला कोर्ट में भी चल रहा है. अमरपाल फसल कुर्क करने को लेकर खेत पहुंचे तो भाईयों ने हमला कर दिया, जिससे अमरपाल गंभीर रुप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी भाई घटना के बाद से फरार हैं. आरोपी भाईयों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है.