अलीगढ़:मंडी के अंदर शुल्क का विरोध करने को लेकर तीन दिन बंदी का आह्वान किया गया है. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के आह्वान पर अलीगढ़ में करीब एक दर्जन मंडियों को बंद करने की घोषणा की गई है. 9, 10, 11 जुलाई को गल्ला मंडी बंद करने की घोषणा व्यापार मंडल द्वारा की गई है.
अलीगढ़ में धनीपुर, खैर, इगलास, हरदुआगंज, छर्रा प्रमुख मंडिया हैं. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष ज्ञानचंद वार्ष्णेय ने वर्चुअल मीटिंग करके सर्वसम्मति से निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि मंडी समिति के अंदर लगने वाला मंडी शुल्क, प्रवेश पर्ची के नाम पर पैसा वसूलना आदि के विरोध में 9, 10, 11 जुलाई को गल्ला मंडी समितियां बंद रहेंगी.
अलीगढ़: मंडी शुल्क के खिलाफ व्यापार मंडल करेगा विरोध - board of trade
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मंडियों को बंद करने की घोषणा की गई है. दरअसल, मंडी के अंदर शुल्क का विरोध करने को लेकर मंडी समितियां बंद रहेंगी.
उन्होंने बताया कि पूरे देश भर में गल्ला मंडी में शुल्क खत्म किया जा रहा है. दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों में सरकारों ने मंडी शुल्क को खत्म किया है, लेकिन यूपी में इस शुल्क को खत्म नहीं किया गया है. इस शुल्क से किसानों का भला नहीं हो रहा है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.
मंडी के अंदर शुल्क का विरोध करने को लेकर मंडी समितियां बंद रहेंगी. उन्होंने बताया कि मंडी शुल्क से किसानों का नुकसान है. यह सरकार का दोहरा मापदंड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष ज्ञानचंद वार्ष्णेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार मंडी समिति के अंदर लगने वाला मंडी शुल्क को खत्म करे. वहीं अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र वार्ष्णेय ने बंदी को सफल बनाने के लिए गल्ला व्यापारियों से जनसंपर्क किया. गभाना, अतरौली व अन्य तहसीलों से भी किराना व्यापारियों ने बंद को सफल बनाने की अपील की है.