उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में सरकारी राशन की कालाबाजारी, 35 बोरी गेहूं बरामद

अलीगढ़ में राशन की दुकानों से कालाबाजारी की घटनाएं नहीं रूक रही हैं. इगलास तहसील की मंडी में सरकारी राशन का 35 कट्ठा गेहूं बेचते हुए पूर्ति निरीक्षक ने गुरुवार को पकड़ लिया.

सरकारी राशन के गेहूं की कालाबाजारी
सरकारी राशन की कालाबाजारी

By

Published : Jun 4, 2021, 8:55 AM IST

अलीगढ़ः जिले के इगलास तहसील की मंडी में सरकारी राशन का 35 कट्ठा गेहूं बेचते हुए पूर्ति निरीक्षक ने गुरुवार को पकड़ लिया. जब पकड़े गए राशन की जांच की गई तो कालाबाजारी का मामला सामने आया. वहीं दोषियों के खिलाफ थाना इगलास में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

सरकारी राशन की कालाबाजारी, 35 बोरी गेहूं बरामद

मंडी में बेचने को आया था सरकारी गेंहू

इगलास की मंडी में जब कालाबाजारी कर बिक्री को लाए गए गेहूं की जानकारी नायब तहसीलदार प्रवेश कुमार को मिली तो वो पूर्ति निरीक्षक के साथ मंडी पहुंच गए. इस दौरान मंडी में खड़े ट्रैक्टर में उन्हें सरकारी राशन का 35 बोरा गेहूं मिला. इस संंबध में पूर्ति निरीक्षक नूर फातिमा ने सिंकदरपुर के राशन विक्रेता का स्टॉक चेक किया. स्टॉक में राशन का गेहूं कम पाया गया. नूर फातिमा ने कहा कि कालाबाजारी के लिए लाया गया राशन का गेहूं सिकंदरपुर के राशन डीलर दुर्जन सिंह का है.

इसे भी पढ़ें- योगी के तेवर व पार्टी के फेवर में उलझी बीजेपी, आगे क्या होगा रामा रे...

थाने में मुकदमा दर्ज

इस संबंध में राशन डीलर दुर्जन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी गई है. राशन डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. वहीं थाना इगलास में राशन डीलर दुर्जन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details