उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: नवविवाहिता को मुंह दिखाई में मिली सड़क, BJP सांसद ने किया वादा पूरा - नवविवाहिता को मुंह दिखाई में दी सड़क

अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने नवविवाहिता को किया वादा पूरा कर दिया है. दरअसल, प्रियंका शर्मा नाम की युवती ने अपनी शादी में सांसद सतीश गौतम को बुलाया था, लेकिन वह शामिल नहीं हो पाए थे. कुछ दिनों बाद जब सांसद सतीश गौतम बहू प्रियंका शर्मा को आशीर्वाद देने उसके घर पहुंचे. इस दौरान बहू प्रियंका ने उनसे लिफाफे की जगह मुंह दिखाई में पक्की सड़क मांग ली. जहां सांसद ने बहू से वादा किया कि 1 महीने के अंदर ही उसके घर की सड़क को पक्का कर दिया जाएगा और अपने बातों पर खरा उतरते बीजेपी सांसद ने 13 जून को बहू से किए वादे को पूरा कर दिया.

बीजेपी सांसद सतीश गौतम.
बीजेपी सांसद सतीश गौतम.

By

Published : Jun 14, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Jun 14, 2022, 10:04 AM IST

अलीगढ़: बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने नवविवाहिता को दिया वादा पूरा किया. सांसद से नई नवेली दुल्हन ने मुंह दिखाई की रस्म में पक्की सड़क मांगी थी. सांसद ने बहू की मांग को 35 दिन में ही पूरा कर दिया. बहू के घर से शिव मंदिर तक की 120 मीटर लंबी सड़क को पक्का कर दिया गया है. मामला खैर तहसील का है. पक्की सड़क बनने के बाद नवविवाहिता प्रियंका शर्मा के ससुर नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि सांसद ने अपना वादा पूरा किया. हालांकि रोड बनने में 5 दिन की देरी बारिश के कारण हुई है.

शादी में नहीं पहुंच पाए थे सांसद सतीश गौतम
कसीसो गांव निवासी किसान नवीन शर्मा के बेटे दीपांशु शर्मा की शादी 2 मई को हाथरस के बमनोई गांव की रहने वाली प्रियंका शर्मा से हुई थी. शादी में सांसद सतीश गौतम को भी बुलाया गया था, लेकिन वह शामिल नहीं हो पाए थे. कुछ दिन बाद सांसद बहू को आशीर्वाद देने उसके घर पहुंचे. इस दौरान बहू ने उनसे लिफाफे की जगह मुंह दिखाई में पक्की सड़क मांग ली. सांसद ने बहू से वादा किया कि 1 महीने के अंदर ही उसके घर की सड़क को पक्का कर दिया जाएगा. सांसद ने 13 जून को बहू से किए गए वादे को पूरा कर दिया.

आजादी के बाद पहली बार बनी सड़क
ग्रामीण सपन शर्मा ने बताया कि बहू के कहने पर नवीन के घर से शिव मंदिर तक की सड़क पक्की कर दी गई है. इंटरलॉकिंग का काम भी हो गया है. सांसद के कहने के बाद से ही रोड बनने का काम शुरू हो गया था. उन्होंने बताया कि रास्ता कच्चा होने के कारण हम लोगों को शिव मंदिर जाने में परेशानी होती थी. बारिश के दिनों में यहां पानी भर जाता था, लेकिन अब इन चीजों से हम लोगों को छुटकारा मिल गया है. गौरतलब है कि आजादी के बाद से यह रोड बना ही नहीं था.

सड़क बनवाने के लिए नहीं मिला था बजट
कसीसो गांव के प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि रोड को बनवाने के लिए नवविवाहिता प्रियंका शर्मा के ससुर नवीन ने कई बार बोला था. मैंने इस रोड को वित्त वर्ष योजना 2022-23 में सम्मिलित करा दिया था, लेकिन, शासन से बजट पास न होने के चलते ग्राम पंचायत स्तर से रोड को नहीं बनवाया जा सका था.

इसे भी पढे़ं-अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम का वीडियो वायरल, ये क्या कह गए नेताजी?

Last Updated : Jun 14, 2022, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details