अलीगढ़: बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने नवविवाहिता को दिया वादा पूरा किया. सांसद से नई नवेली दुल्हन ने मुंह दिखाई की रस्म में पक्की सड़क मांगी थी. सांसद ने बहू की मांग को 35 दिन में ही पूरा कर दिया. बहू के घर से शिव मंदिर तक की 120 मीटर लंबी सड़क को पक्का कर दिया गया है. मामला खैर तहसील का है. पक्की सड़क बनने के बाद नवविवाहिता प्रियंका शर्मा के ससुर नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि सांसद ने अपना वादा पूरा किया. हालांकि रोड बनने में 5 दिन की देरी बारिश के कारण हुई है.
शादी में नहीं पहुंच पाए थे सांसद सतीश गौतम
कसीसो गांव निवासी किसान नवीन शर्मा के बेटे दीपांशु शर्मा की शादी 2 मई को हाथरस के बमनोई गांव की रहने वाली प्रियंका शर्मा से हुई थी. शादी में सांसद सतीश गौतम को भी बुलाया गया था, लेकिन वह शामिल नहीं हो पाए थे. कुछ दिन बाद सांसद बहू को आशीर्वाद देने उसके घर पहुंचे. इस दौरान बहू ने उनसे लिफाफे की जगह मुंह दिखाई में पक्की सड़क मांग ली. सांसद ने बहू से वादा किया कि 1 महीने के अंदर ही उसके घर की सड़क को पक्का कर दिया जाएगा. सांसद ने 13 जून को बहू से किए गए वादे को पूरा कर दिया.