उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता शकुंतला भारती बोलीं- ज्यादा बच्चे पैदा करना है तो गुफरान नूर पाकिस्तान चले जाएं - AIMIM district president video viral

अलीगढ़ में एआईएमआईएम के नेता विवादित बयान के बाद पूर्व महापौर और भाजपा की फायर ब्रांड नेता शकुंतला भारती ने प्रतिक्रिया दी है. शकुंतला भारती ने गुफरान नूर को पाकिस्तान जाकर अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह दी है.

भाजपा नेता शकुंतला भारती.
भाजपा नेता शकुंतला भारती.

By

Published : Dec 16, 2021, 6:00 PM IST

अलीगढ़ः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) जिला अध्यक्ष गुफरान नूर का विवादित वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को पूर्व महापौर और भाजपा की फायर ब्रांड नेता शकुंतला भारती ने पलटवार किया है. शकुंतला भारती ने कहा कि गुफरान नूर को अगर ज्यादा बच्चे पैदा करना हो तो वह पाकिस्तान चले जाएं.

भाजपा नेता शकुंतला भारती.

पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि 'गुफरान ये बताएं कि जनसंख्या वृद्धि पर किसने उनको डराया और धमकाया है. क्या जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई प्रस्ताव लाया गया है. ज्यादा बच्चे पैदा कर ओवैसी को प्रधानमंत्री बनाना, यह यह उनकी गंदी सोच है.'

पूर्व महापौर और भाजपा के हिंदूवादी नेता शकुंतला भारती ने कहा कि 'बच्चे तो जानवर भी पैदा करते हैं. लेकिन बच्चों को अच्छे संस्कार देना लोगों का दायित्व है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को बच्चे पैदा करने की मशीन न समझें. उन्होंने कहा कि इनकी शरीयत में ही महिलाओं के उत्पीड़न करना लिखा है. यह सात-आठ निकाह करेंगे. महिलाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे. यह कहां का न्याय है ? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने ट्रिपल तलाक पर कानून लेकर आए.'

शकुंतला भारती ने आगे कहा कि 'गुफरान नूर की यह बातें महिलाओं के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ है. अगर बच्चे पैदा करना ही उनका ध्येय है तो पाकिस्तान चले जाएं. वहां जनसंख्या वृद्धि करें. गुफरान नूर अपनी सोच को सही करें.'

इसे भी पढ़ें-AIMIM नेता का विवादित बयान, ओवैसी को PM बनाने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करें मुस्लिम

गौरतलब है कि एआईएमआईएम के अलीगढ़ जिलाध्यक्ष गुफरान नूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गुफरान कह रहे हैं कि 'बच्चे नहीं होंगे तो हम लोग कैसे राज करेंगे? कैसे ओवैसी साहब प्रधानमंत्री और शौकत साहब मुख्यमंत्री बनेंगे? दलितों, मुसलमानों को डराया जा रहा है कि बच्चे बंद करो. क्यों बंद करें बच्चे? यह शरीयत के खिलाफ है.' गुफरान का यह वीडियो बुधवार को बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में गुफरान कुछ लोगों से चर्चा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details