उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: बीजेपी नेता ने चौराहे के बीच पार्क की गाड़ी, देखता रहा प्रशासन - किशनपुर

बीजेपी नेताओं का ओवरकांफिडेंस इस कदर हाई है कि उन्हें कानून-व्यवस्था उनके पॉवर के आगे बौना नजर आ रहा है. इसकी बानगी आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में देखने को मिली जहां बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह ने बीच सड़क अपनी कार पार्क कर दी. जिसके बाद शहर के मुख्य मार्ग पर जाम लग गया.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बीच रोड पर पार्क की गाड़ी

By

Published : Aug 18, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 8:57 PM IST

अलीगढ़: भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह ने किशनपुर चौराहे पर ही लम्बी चौड़ी गाड़ी पार्क कर दी और मौजूद ट्रैफिक पुलिस भी कुछ बोल न सकी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी का कहना है कि उन्होंने गोपाल सिंह को गाड़ी किनारे पर लगाने को कहा था लेकिन वह माने नहीं.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बीच चौराहे पर ही पार्क की गाड़.

इसे भी पढ़ें :- मोदी जी जुमलेबाजी का, कब बंद करेंगे धंधा : कांग्रेस

सत्ता जब सिर चढ़के बोली-

शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा होने के कारण किशनपुर चौराहे पर अक्सर जाम लगा रहता है. भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह किशनपुर चौराहे स्थित एक स्कूल के सिटी कार्यालय के उद्घाटन पर पहुंचे थे लेकिन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुये उन्होंने गाड़ी बीच रोड पर ही पार्क कर दी. इससे जाम लग गया और आम लोगों को समस्या होने लगी.

इस मामले में ट्रैफिक पुलिस से पूछने पर कहा कि मना करने पर भी गोपाल सिंह नहीं माने.

Last Updated : Aug 18, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details