अलीगढ़: किसान आंदोलन को लेकर एक तरफ राजनीतिक दल हुंकार भर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पंचायत चुनाव और उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव के लक्ष्य पर निशाना साधते हुए तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को रघुनाथ पैलेस में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने सोमवार को पूरे दिन संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का पाठ पढ़ाया. इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह और ब्रज प्रांत के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी भी मौजूद रहे.
पंचायत चुनाव के लिए बूथ स्तर पर बीजेपी की तैयारी - पंचायत चुनाव की तैयारी में बीजेपी
अलीगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को रघुनाथ पैलेस में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने सोमवार को पूरे दिन संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का पाठ पढ़ाया.
संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया. वो बूथ अध्यक्ष, बूथ समितियों, वार्ड अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारी के साथ बैठक की. वहीं भाजपा के पार्षदों और मोर्चा के पदाधिकारियों से भी अलग-अलग बैठक की. बीजेपी बूथ को मजबूत करके ही चुनाव जीतती है और उसका जीत का मंत्र एक बूथ दस यूथ रहा है. 2017 में बूथ कमेटियों को मजबूत करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह स्वयं अलीगढ़ में सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए मीटिंग की गई थी.
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का अहम रोल
वहीं ब्रज प्रांत के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने बताया कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, महानगर के पदाधिकारी, मंडलों के प्रभारी इन लोगों के साथ अलग-अलग बैठक की गई. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की मंशा है कि जो बूथ का कार्यकर्ता और अध्यक्ष है. वह प्रतिभाशाली और गुणों का खजाना होना चाहिए. सकारात्मक सोच वाला होना चाहिए. प्रदेश और केन्द्र सरकार की प्रभावी योजनाओं को बूथ का प्रत्येक कार्यकर्ता जनसंपर्क के माध्यम से जनता को बताएं.
पंचायत चुनाव में रचेंगे इतिहास
रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्यकर्ता सक्रिय रहे. वहीं पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. बड़ी संख्या में जिला पंचायत के चुनाव जीतकर एक इतिहास बनाएंगे. पंचायत से लेकर लोकसभा की जो राजनीति है, उसमें हर जगह बीजेपी की भारी भागीदारी होगी.