अलीगढ़ : लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कृष्णांजलि में आयोजित जन आक्रोश रैली में कहा कि हमारा देश कमजोर नहीं है और पाकिस्तान से कोई भी युद्ध नहीं हारे हैं. हमारी सेना मजबूत है और हमारे जवानों में बहुत जज्बा है, लेकिन सेना के नाम पर अब वोट मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है. थोड़ा बहक जरूर जाती है, लेकिन बेवकूफ नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमलों में 65 जवान शहीद हो गए और सरकार की तरफ से 300 आतंकवादी मारने की घोषणा कर दी गई लेकिन मारे गए आतंकी का कोई सबूत नहीं सामने आया.
जवानों की शहादत पर वोट मांगने का काम कर रही है भाजपा : सुनील सिंह - bjp done politics on martyrs
अलीगढ़ में आयोजित जन आक्रोश रैली में लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा से जाति की राजनीति करती आई है और अब जवानों की शहादत पर भी वोट बैंक की राजनीति कर रही है.
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी का भाषण 5 साल के कार्यकाल पर नहीं होता है, सिर्फ भारत और पाकिस्तान को लेकर होता है. जो देश के लिए शर्मनाक स्थिति है. उन्होंने कहा कि यह लोग ऐसा इसीलिए कर रहे हैं कि जनता 5 साल के काम को भूल जाए, जिससे 5 साल देश को बर्बाद करने का फिर मौका मिले. उन्होंने कहा कि राफेल डील की फाइल गायब हो गई और कहा जा रहा है कि देश सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने कहा कि देश में जो हालात हैं, सिर्फ ध्यान भटकाने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदू, मुसलमान देश की दो आंखें हैं जो कभी नहीं चाहते कि आपस में लड़ें, लेकिन सत्ता हासिल करने वाले लोग हिंदू और मुसलमानों को लड़ाते हैं.
उन्होंने कहा कि अब हिंदू मुसलमानों को लड़ाने से काम नहीं चल रहा है. तो सेना पर राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से उनके पांच साल का हिसाब मांगना क्या देश का विरोध करना है.